scorecardresearch

चलती बाइक पर रोमांस पड़ा भारी, पुलिस ने जोड़े समेत 4 को किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के भिलाई में चलती बाइक पर रोमांस का एक मामला चर्चा में है. यहां एक जोड़ा बिना नंबर वाली बाइक पर हैरान करने वाले अंदाज में सड़क पर फर्राटा भरता दिखा. खास बात ये है कि लड़की बाइक चला रहे अपने साथी के सामने पेट्रोल की टंकी पर बैठी नजर आ रही है. वो अपना चेहरा अपने साथी के जैकेट में छुपा कर उसे गले लगाए हुए दिख रही है. मामले की तफ्तीश के दौरान पुलिस इस जोड़े तक जा पहुंची. यहां भी लखनऊ की तरह दोपहिया पर रोमांस फरमाना इस जोड़े को भारी पड़ गया. पुलिस ने आरोपी जोड़ा समेत इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

A case of romance on a moving bike in Chhattisgarh's Bhilai is in discussion. Here a couple was seen galloping on the road in a surprising fashion on a bike without number. The special thing is that the girl is seen sitting on the petrol tank in front of her partner who is riding a bike. She is seen hugging her partner by hiding her face in his jacket. During the investigation of the case, the police reached the couple. Here too, like Lucknow, romancing on a two-wheeler proved too much for this couple. Police arrested 4 people in this case including the accused couple.