शुरू करते हैं न्यूज पथ पर सफर. सबसे पहले ऐसी तस्वीरें जिनका जिक्र सरेराह है. ये तस्वीरें सुर्खियों में भी हैं और सोशल मीडिया पर भी. इनसे आपका बाखबर होना जरूरी है, क्योंकि चौराहे पर इनकी चर्चा है. चर्चा लालू यादव के परिवार में आए नन्हे मेहमान की भी है. वहीं दूसरी खबर में आज ज्येष्ठ महीने का तीसरा बड़ा मंगलवार है. साथ ही इसी दिन शनि जयंती भी है. यानी आज का ये दिन बेहद ख़ास हो गया. इस मौक़े पर दिल्ली, अयोध्या और प्रयागराज समेत देशभर के मंदिरों में श्रद्धालु बड़ी संख्या में उमड़े..मान्यता है कि इसी ज्येष्ठ महीने में हनुमान जी अपने आराध्य प्रभु श्रीराम से मिले थे. ऐसे में इस महीने के सभी मंगलवार की काफ़ी अहमियत है. इस बार पूरे पांच मंगलवार हैं.