तुर्की में आए तेज़ भूकंप के बीच एक रिपोर्टर का वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो में ये रिपोर्टर एक परिवार की मदद करता नज़र आया. जब यूकसेल अकलान नाम का ये रिपोर्टर भूकंप की रिपोर्टिंग कर रहा था, तभी एक महिला अपने बच्चों की मदद के लिए लोगों को पुकारती नज़र आई. इसके बाद ये रिपोर्टर इन लोगों की तरफ़ बढ़ गया. और एक बच्ची को अपनी गोद में उठा लिया.
A reporter's video went viral in the midst of a strong earthquake in Turkey. In this video, this reporter was seen helping a family. When this reporter named Euksel Aklan was reporting the earthquake, then a woman was seen calling people to help her children.