scorecardresearch

हरिगढ़ हो सकता है अलीगढ़ का नया नाम, न्यूज पथ में देखें खबरें और भी

UP के अलीगढ़ का नाम जल्द ही हरिगढ़ हो सकता है. दरअसल इसको लेकर नगर निगम बोर्ड के अधिवेशन में एक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हो गया. अब इस प्रस्ताव को राज्य सरकार के पास भेजा जाएगा. इस प्रस्ताव में दलील दी गई कि अलीगढ़ एक ब्रज क्षेत्र है और हरि की जगह है. न्यूज पथ में देखें खबरें और भी.

The name of Aligarh might be changed to Harigarh. Watch this show for all the major updates of the day.