scorecardresearch

Bada Mangal 2023: बड़ा मंगल आज, हनुमान मंदिरों में लगा श्रद्धालुओं का तांता, न्यूज पथ में देखें खबरें और भी

देशभर में आज पहला बड़ा मंगल मनाया गया. इस अवसर पर देशभर के हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता नजर आया. लखनऊ के अलीगंज स्थित हनुमान मंदिर से लेकर अयोध्या के हनुमानगढ़ी तक में श्रद्धालु हनुमान जी की पूजा अर्चना में लीन नजर आए. लखनऊ के अलीगंज में स्थित हनुमान मंदिर के बारे में मान्यता है कि यहीं से बड़ा मंगल की शुरुआत हुई थी. न्यूज पथ में देखें खबरें और भी.

On the occasion of Bada Mangal, thousands of devotees flocked to Hanuman temples across the country. Watch this show for all major updates of the day.