scorecardresearch

देश में पहली बार पेड़ों को दी गई पेंशन, न्यूज पथ में देखें खबरें और भी

देश में पहली बार पेड़ों को पेंशन दी गई. दरअसल हरियाणा के करनाल में 120 पेड़ों को पेंशन फंड जारी किया गया. प्राण वायु देवता योजना के तहत जिले के 75 से 150 साल तक के इन पेड़ों को वन विभाग ने पहले साल की 2,750 रुपये पेंशन जारी की. विभाग की ओर से अलग-अलग पंचायतों में इसको लेकर जांच पड़ताल की गई. इसके बाद करीब सवा तीन लाख रुपये आवंटित किए गए. न्यूज पथ में देखें खबरें और भी.

For the first time in the country, trees were given pension. Actually, a pension fund was released to 120 trees in Karnal, Haryana. Watch this show for all the major updates of the day.