scorecardresearch

सुबह चार बजे आजादपुर मंडी पहुंचे Rahul Gandhi, सब्जियों के दाम पर लोगों से की बात, न्यूज पथ में देखें खबरें और भी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी सुबह 4 बजे दिल्ली की आजादपुर मंडी पहुंचे, जहां उन्होंने कई लोगों से मुलाकात की. इनमें सब्जी विक्रेता भी शामिल रहे. इस दौरान वो सब्जियों के दाम की जानकारी लेते भी नजर आए. इससे पहले राहुल गांधी जैसे ही सब्जी मंडी पहुंचे तो लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. न्यूज पथ में देखें खबरें और भी.

Congress leader Rahul Gandhi visited the Azadpur Mandi in the national capital and met some vegetable and fruit vendors. Watch this show for all the major updates of the day.