गुजरात के सूरत में एक ह्यूमन रोबोट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस रोबोट को चार छात्रों ने बनाया फिर इसे सूरत की सड़कों पर चलाकर टेस्ट भी किया. ये दिखने में ई-रिक्शे जैसा है यानी इसके दो पहिए हैं, लेकिन अगले पहिए की जगह रोबोट चलता है. वहीं सीट पर एक आदमी बैठ भी सकता है. न्यूज पथ में देखें खबरें और भी.
The video of a human robot in Surat, Gujarat went viral on social media. Four students made this robot, then tested it on the streets of Surat.