महाराष्ट्र के नागपुर में 7800 किलो की खिचड़ी का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया. इस मौके पर वहां केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे. ये खिचड़ी मशहूर शेफ विष्णु मनोहर और उनकी टीम ने तैयार की थी, जिसे फिर लोगों में बांटा गया. विष्णु मनोहर ने बताया कि शुरुआत में वो 3500 किलो खिचड़ी बनाने वाले थे लेकिन बनते-बनते खिचड़ी 7800 किलो बन गई. न्यूज पथ में देखें खबरें और भी.
A new world record of cooking 7800 kg Khichdi was created in Nagpur, Maharashtra. Union Minister Nitin Gadkari was also present there on this occasion.