scorecardresearch

स्कूल में बच्चों संग पढ़ाई करती नजर आईं 92 साल की दादी, न्यूज पथ में देखें खबरें और भी

UP के बुलंदशहर में एक 92 साल की बुजुर्ग दादी सुर्खियों में आ गईं. दरअसल ये दादी इन दिनों छात्रों के साथ स्कूल में पढ़ाई करती नजर आ रहीं हैं. प्रिंसिपल प्रतिभा शर्मा के मुताबिक उन्होंने जब बुजुर्ग सलीमन को स्कूल आने के लिए प्रेरित किया, तो वो भी छात्रों के साथ क्लास आने लगीं. न्यूज पथ में देखें खबरें और भी.

A 92-year-old Saliman, an elderly woman from Bulandshahr joined school and became an inspiration for many. Watch this show for all the major updates of the day.