scorecardresearch

चर्चा में दो कारों की भीषण टक्कर का वीडियो, न्यूज पथ में देखें खबरें और भी

गुजरात के अहमदाबाद में दो कारों की भीषण टक्कर का वीडियो चर्चा में है. वीडियो में दिखा कि एक तेज रफ्तार कार ने आगे जा रही कार में इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वो पलट गई. गनमीत रही कि इस हादसे में गाड़ी में सवार लोगों को मामूली चोटें ही आईं. उत्तर प्रदेश के बांदा में बन रही एक मस्जिद के बाहर जमकर तोड़फोड़ की गई और निर्माण कार्य रुकवा दिया गया. न्यूज पथ में देखें खबरें और भी.

The video of a fierce collision of two cars in Ahmedabad, Gujarat is going viral. Watch this show for all major updates of the day.