बिहार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव एक बार फिर से अलग अंदाज में नजर आए. दरअसल वो छपरा में बांसुरी बजाते दिखाई दिए. ये मौका वहां आयोजित रामलीला में भरत मिलाप कार्यक्रम का था. इस दौरान उन्होंने युवाओं को रामायण पढ़ने की सलाह दी. इसके बाद तेज प्रताप ने कहा कि अभी आपने रामलीला देखी है, अब आप कृष्ण लीला देखिए, फिर उन्होंने बांसुरी मंगवाई और बजानी शुरू कर दी. न्यूज पथ में देखें खबरें और भी.
Bihar's Environment Minister Tej Pratap Yadav was seen playing flute in Chapra. Watch this show for all the major updates of the day.