scorecardresearch

बीजेपी सांसद नहीं बता पाए 20 करोड़ में कितने जीरो, न्यूज पथ में देखें खबरें और भी

UP के इटावा से BJP सांसद रामशंकर कठेरिया ये नहीं बता पाए कि 20 करोड़ में कितने जीरो होते हैं. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दरअसल इटावा क्लब परिसर में 30 योजनाओं की सौगात देने को लेकर एक कार्यक्रम रखा गया था. इसी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद जब मंच पर संबोधन कर रहे थे तो उन्होंने मंच से ही चुटकी लेते हुए सांसद और प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अगर वो 20 करोड़ में लगने वाली जीरो की संख्या बता देंगे तो यहां 200 करोड़ रुपये की सड़कें बनवा देंगे. इसपर रामशंकर कठेरिया ने 20 करोड़ में 6 ज़ीरो होने की बात कही जबकि हकीकत में 20 करोड़ में आठ ज़ीरो होते हैं. न्यूज पथ में देखें खबरें और भी.

BJP MP from Etawah, UP, Ram Shankar Katheria could not tell how many zeros are there in Rs 20 crore. Watch this show for all the major updates of the day.