scorecardresearch

Budaun के SDM ने राज्यपाल को जारी किया समन, न्यूज पथ में देखें खबरें और भी

UP के बदायूं में सदर तहसील के एसडीएम ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के नाम ही समन जारी कर दिया, इसमें उन्हें हाजिर होने को कहा गया. इसके बाद राज्यपाल के विशेष सचिव बद्रीनाथ सिंह ने डीएम को पत्र भेजकर चेतावनी जारी की, साथ ही इसे अनुच्छेद 361 का उल्लंघन बताया. इसके मुताबिक संवैधानिक पद पर आसीन किसी व्यक्ति के खिलाफ कोई नोटिस जारी नहीं किया जा सकता. ये पूरा मामला एक जमीन केस से जुड़ा है. न्यूज पथ में देखें खबरें और भी.

The Budaun sub-divisional magistrate summoned the Uttar Pradesh governor. Watch this show for all the major updates of the day.