scorecardresearch

चेन्नई के कई हिस्सों में तूफान के बीच भारी बारिश, न्यूज पथ में देखें खबरें और भी

तमिलनाडु के चेन्नई में कई कारें पानी में बहती नजर आईं तो एयरपोर्ट के रनवे पर पानी भर गया. इतना ही नहीं वहां सड़क पर एक मगरमच्छ भी देखने को मिला. दरअसल राज्य के कई हिस्सों में तूफ़ान के बीच भारी बारिश हुई, जिससे वहां बाढ़ के हालात बन गए. ऐसे में अब वहां रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है, ताकि लोगों तक मदद पहुंचाई जा सके. न्यूज पथ में देखें खबरें और भी.

Chennai witnessed a deluge as heavy rains pounded several areas, causing numerous cars to float in the water and even flooding the airport runway. Watch this show for all the major updates of the day.