हिमाचल में बिलासपुर के नैना देवी मंदिर में भक्तों ने 40 किलो चांदी भेंट की. बताया गया कि इसकी कीमत करीब 33 लाख रुपये है. ये चांदी माता के चरणों में भेंट की गई, जिससे मंदिर के गर्भगृह के स्तंभ सजेंगे. ये भेंट श्री नैना देवी सेवा सोसायटी लुधियाना की ओर से दी गई. सोसायटी के मुताबिक ये चांदी श्रद्धालुओं की ओर से काफी समय से जुटाई जा रही थी ताकि इसे माता को अर्पित किया जा सके. न्यूज पथ में देखें खबरें और भी.
Devotees offered 40 kg silver in the Naina Devi temple of Bilaspur in Himachal Pradesh. Watch this show for all the major updates of the day.