scorecardresearch

हिमाचल के सिरमौर में भीषण लहरों के बीच खड़ा रहा मंदिर, न्यूज पथ में देखें खबरें और भी

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर इलाके में पानी के तेज बहाव के बीच मंदिर ज्यों का त्यों खड़ा रहा. पहाड़ की ऊंचाई से गिरते पानी का बहाव इतना तेज है कि मानो सबकुछ बहा ले जाने पर आमदा हो. पानी के साथ मलबा भी बहकर आ रहा है जिससे पानी का रंग गहरा हो गया है लेकिन इन सबके बीच ये मंदिर चुपचाप खड़ा है. न्यूज पथ में देखें खबरें और भी.

A video of a temple standing amidst a strong flow of water in Himachal Pradesh's Sirmaur has gone viral. Watch this show for all the major updates of the day.