scorecardresearch

रिश्वत लेते पकड़ा गया तो पटवारी चबाकर निगल गया नोट, न्यूज पथ में देखें खबरें और भी

रिश्वतखोर अधिकारी और कर्मचारी आपने खूब देखे होंगे लेकिन रिश्वत की रकम चबाकर खा जाने वाले को शायद आपने पहले ना देखा हो. मध्य प्रदेश के कटनी में बिलहरी इलाके में एक पटवारी को जब जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा तो पटवारी ने रिश्वत की रकम मुंह में चबा कर निगल डाली. जबलपुर लोकायुक्त के मुताबिक पटवारी ने जमीन के एक मामले में चंदन सिंह लोधी नाम के शख्स से पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. चंदन सिंह ने मामले की शिकायत लोकायुक्त जबलपुर को की थी. इसके बाद लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने बिलहरी पहुंचकर पटवारी गजेंद्र सिंह को साढ़े चार हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया लेकिन लोकायुक्त टीम रिश्वत की रकम उससे ले पाती इससे पहले उसने 500-500 के नौ नोट चबा कर निगल डाले. न्यूज पथ में देखें खबरें और भी.

When a Patwari was caught red-handed by the Jabalpur Lokayukta's team in the Bilhari area of ​​Katni, Madhya Pradesh, the Patwari chewed the bribe amount in his mouth and swallowed it.