आज देशभर में मंदिरों से लेकर गुरुद्वारों तक, एक अलग रौनक है. एक तरफ कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर देव दीपावली मनाई जा रही है, तो दूसरी ओर प्रकाश पर्व भी है. आज गुरुनानक देवजी का 554वां प्रकाश पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में भी आज देव दीपावली का कार्यक्रम बहुत ही भव्य तरीके से मनाया जा रहा है. इस मौके पर विशेष गंगा आरती हुई और सभी गंगा घाटों को 12 लाख दीयों से रोशन किया गया. न्यूज पथ में देखें खबरें और भी.
Dev Deepawali and Prakash Parv celebrations took place across the country today. On Dev Deepawali, special Ganga Aarti was performed and all the Ganga ghats were illuminated with 12 lakh lamps. Watch this show for all the major updates of the day.