scorecardresearch

बीमार पड़ने के बाद क्वारंटीन हुए भगवान जगन्नाथ, न्यूज पथ में देखें खबरें और भी

राजस्थान में कोटा समेत देशभर के जगन्नाथ मंदिरों में भगवान जगन्नाथ बीमार हो गए, जिसके बाद वहां मंदिरों को रथ यात्रा से पहले 15 दिनों के लिए बंद कर दिया गया. अब मंदिर में वैद्य, भगवान का इलाज कर रहे हैं. ऐसे में पुजारियों और वैद्य के अलावा कोई वहां नहीं जा सकता. पुजारियों के मुताबिक ये सब परंपरा का हिस्सा है. न्यूज पथ में देखें खबरें और भी.

Lord Jagannath became ill in Jagannath temples across the country, including Kota in Rajasthan, after which the temples were closed for 15 days before the Rath Yatra. Watch this show for all the major updates of the day.