scorecardresearch

महज 19 साल की उम्र में पायलट बन गईं Maharashtra की Yukta, न्यूज पथ में देखें खबरें और भी

महाराष्ट्र के नांदेड़ की रहने वाली युक्ता बियानी महज 19 साल की उम्र में पायलट बन गईं. उन्होंने 200 घंटे तक विमान उड़ाने की ट्रेनिंग ली है. युक्ता के मुताबिक उन्होंने छोटी उम्र से ही पायलट बनने का सपना देखा था फिर 12वीं के बाद उन्होंने 6 महीने तक मुंबई में ट्रेनिंग की. इसके बाद उनका चयन बारामती के पायलट ट्रेनिंग स्कूल में हो गया. न्यूज पथ में देखें खबरें और भी.

Yukta Biyani, resident of Nanded, Maharashtra, became a pilot at the age of just 19. She has taken training in flying aircraft for 200 hours. Watch this show for all the major updates of the day.