scorecardresearch

स्पेन में पियानो बजाती नजर आईं सीएम Mamata Banerjee, न्यूज पथ में देखें खबरें और भी

विदेश दौरे पर गईं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी अलग अंदाज में नजर आईं. स्पेन के मैड्रिड में वो पियानो बजाती दिखाई दीं. इससे पहले ममता बनर्जी का सुबह की सैर करने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस दौरान मैड्रिड में वो साड़ी में दौड़ लगाती दिखी थीं. ममता बनर्जी प.बंगाल के लिए निवेश जुटाने के मकसद से अपने बिजनेस डेलिगेशन के साथ स्पेन दौरे पर हैं. न्यूज पथ में देखें खबरें और भी.

West Bengal chief minister Mamata Banerjee, who is on a visit to Spain, played piano. Watch this show for all the major updates of the day.