scorecardresearch

संसद सुरक्षा चूक मामले में सभी आरोपियों का हुआ साइको एनालिसिस टेस्ट, न्यूज पथ में देखें खबरें और भी

दावा है की संसद कांड के आरोपी पब्लिक फिगर बनना चाहते थे. दरअसल दिल्ली में कुछ आरोपियों के साइको एनालिसिस टेस्ट किए गए. सूत्रों के मुताबिक आरोपी ललित ने पूछताछ में ये खुलासा किया कि सभी आरोपियों को भरोसा था कि इस मामले के बाद उन्हें जमानत मिल जाएगी. लेकिन उन्हें अंदाजा नहीं था कि उनपर आतंकवाद विरोधी कानून UAPA लग जाएगा. न्यूज पथ में देखें खबरें और भी.

All the accused in the Parliament security breach case went through psychoanalysis tests. Watch this show for all the major updates of the day.