scorecardresearch

PM Modi ने की 'सांसद रसोई' पहल की सराहना, न्यूज पथ में देखें खबरें और भी

प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के टोंक में जरुरतमंदों के लिए सांसद रसोई चलाने के लिए पार्टी सांसद की सोशल मीडिया पर तारीफ की. ये रसोई टोंक-सवाई माधोपुर के सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया चला रहे हैं. बताया गया कि खाने के पैकेट यहां आने वाले जरुरतमंदों को बांटे जाते हैं. इसके अलावा इन्हें अस्पतालों और दूसरी जगहों पर भी भिजवाया जाता है. न्यूज पथ में देखें खबरें और भी.

Prime Minister Narendra Modi praised the initiative of Sansad Rasoi in Tonk, Rajasthan. Watch the show for all major updates of the day.