सहारनपुर में पुलिस ने किसी सीरियल या फिल्म की तर्ज पर एक्शन लेते हुए एक शख्स की जान बचाई है. दरअसल दरवाजे के उस पार एक व्यक्ति सुसाइड करने की कोशिश कर रहा था. परिवार की सूचना पर पहुंचे पुलिसवालों ने अपनी ताकत का इस्तेमाल करते हुए न केवल पहले दरवाजा तोड़ा बल्कि फांसी पर झूलने जा रहे व्यक्ति को दबोच लिया. न्यूज पथ में देखें खबरें और भी.
In Saharanpur, the police prevented a suicide attempt by breaking a door. Watch this show for all the major updates of the day.