scorecardresearch

रेलवे स्‍टेशन पर कुली के रूप में नजर आए Rahul Gandhi, न्यूज पथ में देखें खबरें और भी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी कुली के रूप में नजर आए. दरअसल वो सुबह दिल्ली के आंनद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने कुछ कुलियों से मुलाकात की. इस दौरान राहुल ने उनकी समस्याएं जानीं. राहुल गांधी ने अपनी इस मुलाकात में कुलियों की ड्रेस भी पहनी. साथ ही वो सिर पर सामान भी ढोते दिखाई दिए. न्यूज पथ में देखें खबरें और भी.

Congress leader Rahul Gandhi engaged with porters at Anand Vihar railway station. Watch this show for all the major updates of the day.