पाकिस्तान से आई सीमा हैदर एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आ गईं. दरअसल खबर है कि वो मां बनने वाली हैं. जिससे उनके परिवार में खुशी का माहौल है. सीमा करीब 8 महीने पहले पाकिस्तान छोड़कर सचिन के लिए अपने बच्चों के साथ भारत आई थीं. तभी से वो यूपी के ग्रेटर नोएडा में रह रही हैं. फिलहाल सीमा ने भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन किया है. न्यूज पथ में देखें खबरें और भी.
As per the reports Seema Haider is expecting her first child with Sachin Meena. Watch this show for all the major updates of the day.