scorecardresearch

UP: हेलमेट पहनकर कार चलाता दिखा शख्स, न्यूज पथ में देखें खबरें और भी

यूपी के झांसी में एक शख्स कार में भी हेलमेट पहनने को लेकर चर्चा में आ गया. बहादुर सिंह परिहार का दावा है कि पिछले दिनों उनके मोबाइल पर एक हजार रु. का चालान कटने का मैसेज आया उसमें लिखा था कि मेडिकल तिराहे के पास बिना हेलमेट लगाए हुए वो अपनी कार चला रहे थे इसलिए उन पर ये जुर्माना लगाया गया है. बताया गया कि इसी चालान के बाद जब बहादुर सिंह परिहार ट्रैफ़िक पुलिस के पास पहुंचे तो उन्हें चुनाव के बाद आने के लिए कहा गया. लेकिन अभी चालान से बचने के लिए उन्होंने हेलमेट लगाना शुरू कर दिया है. न्यूज पथ में देखें खबरें और भी.

In UP' Jhansi, a person came into the limelight for wearing a helmet even in a car. Watch this show for all the major updates of the day.