उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में रामसेवक नाम के एक शख़्स ने अपनी पत्नी की याद में मंदिर बनवा दिया. इस मंदिर में पत्नी की मूर्ति लगाई, जिसकी वो रोज़ाना सुबह-शाम पूजा करते हैं. रामसेवक ने कोरोना के दौरान अपनी पत्नी को खो दिया था. उनका कहना है कि जब शाहजहां ने मुमताज के लिए ताजमहल बनवाया था तो वो क्यों नहीं ऐसा कर सकते. लिहाजा उन्होंने भी अपनी पत्नी की याद ताजा रखने के लिए ये मंदिर बनवा दिया. न्यूज पथ में देखें खबरें और भी.
A man named Ramsevak in Uttar Pradesh's Fatehpur built a temple in the memory of his wife. Watch this show for all the major updates of the day.