Rajasthan Om Shaped Temple: राजस्थान के पाली में बना 'ॐ' के आकार वाला मंदिर रोशनी से जगमगा रहा है. दरअसल इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ हो चुका है. ऐसे में मंदिर को रोशनी से सजाया गया है. रविवार को यहां कलश यात्रा निकाली गई थी. पाली के जाडन में ये दुनाया का पहला मंदिर होगा जो ॐ के आकार में होगा. इसका लोकार्पण 19 फरवरी को होने जा रहा है.
The 'Om' shaped temple built in Pali, Rajasthan is glowing up with light. The temple will be inaugurated on 19th February. Watch this show for all the major updates of the day.