scorecardresearch

Zomato से भांग की गोली मांगने वाले को पुलिस का जवाब, न्यूजपथ में देखें खबरें और भी

होली की मस्ती के बीच सोशल मीडिया पर ज़ोमैटो और दिल्ली पुलिस के कुछ ट्वीट वायरल हो गए. दरअसल ज़ोमैटो ने एक ग्राहक का ऑर्डर लेने से मना कर दिया. असल में कंपनी ने बताया कि हरियाणा के गुरुग्राम का ये ग्राहक 14 बार भांग की गोली मांग चुका है. इसके बाद कंपनी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कोई इस ग्राहक को बताए कि कंपनी भांग की डिलिवरी नहीं करती. इसी ट्वीट पर दिल्ली पुलिस की भी एंट्री हो गई.

Amidst the fun of Holi, some tweets of Zomato and Delhi Police went viral on social media. Watch this show for all major updates of the day.