हैदराबाद में अनोखे तरीके से सामान की डिलीवरी करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसमें दिख रहा है कि ज़ोमैटो का डिलीवरी बॉय घोड़े पर बैठकर खाना पहुंचाने जा रहा है. उसने लोगों को बताया कि ड्राइवरों की हड़ताल से पेट्रोल पंप पर लंबी लाइन थी. जिसके कारण उसे बाइक में पेट्रोल भरवाने में समय लग जाता. इसलिए उसने घोड़े पर सवार होकर डिलीवरी करना बेहतर समझा. न्यूज पथ में देखें खबरें और भी.
A Zomato delivery agent in Hyderabad was see delivering food on a horse. Watch this show for all the major updates of the day.