पाकिस्तान को लेकर हुई सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली का भी ज़िक्र हुआ. कोहली ने आज ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया. ऐसे में जब DGMO लेफ़्टिनेंट जनरल राजीव घई प्रेस कॉन्फ़्रेंस में बात कर रहे थे, कि कैसे भारतीय सेना ने पाकिस्तान को धूल चटाई तो उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कोहली को अपना भी हीरो बताया. प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुए संघर्ष विराम पर देश को संबोधित करते हुए कहा, "हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को अभी सिर्फ स्थगित किया है" सेना के डीजीएमओ ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान को चेतावनी दी, जबकि विपक्ष ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. भारत अपने अंदरूनी मामले में दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं करेगा, यह सीजफायर के संदर्भ में कहा गया है. विपक्षी दल पहलागाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर पर चर्चा हेतु संसद का विशेष सत्र चाहते हैं, पर सरकार ने अभी ऐसे संकेत नहीं दिए हैं. इसरो प्रमुख वी. नारायणन ने कहा, "कम से कम 10 उपग्रह देश की सुरक्षा और संरक्षा के लिए 24/7 लगातार काम कर रहे हैं." तनाव घटने पर शेयर बाजार चढ़ा, सोना सस्ता हुआ और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की.