scorecardresearch

Ganeshotsav 2025: गणपति महोत्सव की धूम.. जालना में चांदी के बाप्पा, अकोला में 150 साल पुरानी प्रतिमा..हर तरफ छाई है रौनक

गणपति बाप्पा मोरया... मंगल मूर्ति मोरया... देशभर में गणपति महोत्सव की रौनक है. देश का कोना कोना भक्ति और उल्लास से भरा है. हर शहर हर गली मोहल्ले में आरती की गूंज, फूलों की महक और मोदक का स्वाद है. तो कहीं बाप्पा को विदाई दी जा रही है..अगले बरस फिर आने की कामना की जा रही है.. मुंबई का कोना कोना गणपति के रंग में रंगा है..क्योंकि यहां गणेशोत्सव का मतलब उत्सव होता है महोत्सव होता है.