scorecardresearch

Delhi में बढ़ते Pollution का लोगों के सेहत पर हो रहा बुरा असर, हेल्थ एक्सपर्ट से जानिए कैसे रख सकते हैं आप अपना ख्याल

एक दौर वो था, जब इन दिनों उत्तर भारत के लोग गुलाबी सर्दियों में गुनगुनी धूप का आनंद लेते थे। मूंगफली और गजक का स्वाद चखते थे। लेकिन बीते कई सालों से पॉल्यूशन की वजह से हालात बिलकुल जुदा हैं। लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं. मॉर्निंग वॉक और कसरत करने तक दूभर हो गया है. अभी फिलहाल सभी को बादलों का इंतजार है, क्योंकि बादल बरसेंगे तो AQI का लेवल सुधरेगा और सांस में सांस आएगी.

There was a time when the people of North India used to enjoy the mild sunshine in these rosy winters. Used to taste peanuts and gajak. But for the last several years, the situation is completely different due to pollution.