इस खास शो में ज्योतिष शैलेंद्र पांडे मुकदमे और कारावास से जुड़े ग्रहों के बारे में बात कर रहे हैं. ज्योतिष के अनुसार कुंडली में छठवां भाव और ग्यारहवां भाव मुकदमे का होता है. कुछ दशाओं में आठवां और तीसरा भाव भी इसके बारे में बताता है. शनि मुख्य रूप से न्याय, कानून और मुकदमे का स्वामी होता है. शनि के कारण ही मुकदमेबाजी और सजा की नौबत आ जाती है. इसके अलावा सूर्य भी सजा और दंड दिलाने में बड़ी भूमिका निभाता है. मुकदमे में फंसाने और लड़वाने में मंगल की भी बड़ी भूमिका होती है.
In this video of Kismat Connection, astrologer Shailendra Pandey explains about the planets related to lawsuits and imprisonment.