scorecardresearch

फिल्मी फेर में पंजाब कांग्रेस, चन्नी के ट्रेलर के बाद सिद्धू की फिल्म

पंजाब में सीएम फेस को लेकर कांग्रेस में कलह गहराती जा रही है. प्रदेश अध्यक्ष सिद्धू ने एक तरह से बगावती तेवर अपना लिया है. लगातार चन्नी पर जुबानी हमले कर रहे हैं. आलाकमान को चुनौती पेश कर रहे हैं, इसके उलट चरणजीत सिंह चन्नी ने इस पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है. चन्नी के कार्यकाल को ट्रेलर बताने वाले सिद्धू लगता है. अपनी पूरी फिल्म दिखाने की ताक में बैठे हैं. पंजाब में चन्नी बनाम सिद्धू की लड़ाई चरम पर पहुंच चुकी है, एक तरफ नवजोत सिद्धू हमले पर हमले किए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ चरणजीत सिंह चन्नी चुप हैं. पंजाब में ये शोर बनाम चुप्पी की गर्मी बढ़ती जा रही है, अब तो यही लग रहा है कि पंजाब में कांग्रेस के लिए चुनाव जीतने से भी बड़ा सवाल हो गया है कि सूबे में मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा.

In Punjab, the battle of Channi vs Sidhu has reached its peak, on one side Navjot Sidhu attack is constantly attacking Channi and on the other hand Charanjit Singh Channi is silent. This noise versus silence heat is increasing in Punjab, now it seems that even more than winning the elections for the Congress in Punjab, the big question has become that who will be the chief ministerial face in the state.