इस खास शो में ज्योतिष शैलेंद्र पांडे बुध के चमत्कारी रत्न पन्ना के बारे में बात कर रहे हैं. ज्योतिष के अनुसार पन्ना नवरत्नों में एक असरदार और कोमल प्रभाव का रत्न है. यह मुख्यतः बैरुज़ वर्ग का रत्न है. कुछ मात्रा में इसमें ऑक्सीजन और जल पाया जाता है. पन्ना बुद्धि को प्रखर और एकाग्र कर देता है. यह मन की चिंताओं को दूर करता है. इसको धारण करने से वाणी की शक्ति बढ़ जाती है.
In this episode of Kismat Connection, astrologer Shailendra Pandey explains the benefits and features of the Emerald (Panna) Gemstone.