scorecardresearch

हमारे घर की रसोई का हमारी किस्मत से क्या संबंध है?

घर की रसोई हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, और इसका हमारे भविष्य से गहरा संबंध होता है. घर की रसोई में हमारा भोजन बनता है जो हमारे शरीर और स्वास्थ्य के लिए जरूरी है. घर की रसोई से स्वास्थ्य के अलावा धन संपन्नता और समृद्धि भी मिलती है. अगर घर का किचन खराब हो तो व्यक्ति को धन तथा रोजगार की स्थितियां परेशान कर देती हैं.

In this video of Kismat Connection, astrologer Shailendra Pandey explains connection of kitchen of our house with our destiny.