scorecardresearch

काशी में देव दीपावली की महाधूम,लाखों दीयों से जगमगाए घाट, देखिए LIVE रिपोर्ट

गुड न्यूज़ टुडे की विशेष कवरेज में देखिए काशी में देव दीपावली का अलौकिक उत्सव, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में 25 लाख दीयों से 84 घाट जगमग हो उठे। इस भव्य आयोजन पर विशेषज्ञ राज मिश्रा ने आरती के विधान पर प्रकाश डालते हुए एक महत्वपूर्ण बात कही, 'आरती का विधान होता है कि आरती में ओम की प्रक्रिया बननी चाहिए।' कार्यक्रम में दशाश्वमेध घाट पर 21 बटुकों और 42 देव कन्याओं द्वारा की गई महाआरती की दिव्यता, शिव तांडव स्तोत्र का ओजस्वी पाठ और आसमान में 14% बड़े और 30% ज़्यादा चमकीले सुपरमून के अद्भुत दृश्य ने इस शाम को अविस्मरणीय बना दिया.