इस खास शो में ज्योतिष शैलेंद्र पांडे वाणी के बारे में बात कर रहे हैं. ज्योतिष के अनुसार किसी कुंडली का दूसरा भाव और इसका स्वामी वाणी को नियंत्रित करता है. इसके अलावा तीसरा और आठवां भाव भी वाणी से संबंध रखता है. इन्हीं भावों से व्यक्ति की आर्थिक और पारिवारिक स्थिति भी देखी जाती है. इस प्रकार वाणी, आर्थिक और पारिवारिक स्थितियां एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं.
In this video of Kismat Connection, astrologer Shailendra Pandey explains which planets are associated with your speech.