scorecardresearch

फूलों की खुशबू का आपके जीवन से कैसा कनेक्शन? समझें

इस खास शो में ज्योतिष शैलेंद्र पांडे फूलों की खुशबू से जीवन का कनेक्शन बता रहे हैं. मोगरा गर्मियों का एक सुगन्धित फूल है. इसकी सुगंध से शुक्र ग्रह मजबूत होता है. धन,संपत्ति और सम्पन्नता, इस फूल की सुगंध से प्राप्त हो सकती है. इस फूल को सफेद रुमाल में लपेट कर रखना चाहिए. जब भी धन संबंधी किसी कार्य के लिए जाना हो तो मोगरे की सुगंध लगाकर जाएं.

In this episode of Kismat Connection, astrologer Shailendra Pandey explains how flowers' fragrance affects our lives.