scorecardresearch

Surya Grahan 2023: जानिए सूर्य ग्रहण का हाइब्रिड कनेक्शन, 20 अप्रैल को साल का पहला सूर्य ग्रहण

साल 2023 का पहला सूर्यग्रहण 20 अप्रैल को है. इस हाइब्रिड सूर्य ग्रहण में 100 साल बाद अद्भुत नजारा देखने को मिल सकता है. ये बेहद खास सूर्य ग्रहण है. जो आंशिक, पूर्ण और कुंडलाकार तीन रूपों में दिखाई पड़ेगा. हालांकि भारत में ये नहीं दिखेगा. लेकिन सूर्य ग्रहण का कुछ ऐसा कनेक्शन भी है, जिसका प्रकृति पर असर पड़ता है. हालांकि विज्ञान इसे नहीं मानता है. लेकिन धार्मिक मान्यता और ज्योतिषीय गणना में ऐसा ही कुछ है.

The first solar eclipse of this year is on 20 April. The amazing view can be seen in this hybrid solar eclipse after 100 years. Watch the video to know more.