scorecardresearch

राहु का ज्योतिष में क्या स्थान है और यह जीवन पर किस प्रकार अशुभ प्रभाव डालता है, जानिए

राहु कोई भौतिक ग्रह नहीं है. इसको छाया ग्रह माना जाता है. ये सूर्य और चन्द्रमा के परिक्रमा मार्ग के कटान से उत्पन्न हुए हैं. राहु स्वतंत्र रूप से शनि का प्रभाव रखता है. राहु किसी ग्रह के प्रभाव को कम कर देता है. राहु के पास कोई दृष्टि नहीं होती है.

Rahu is not a physical planet. It is considered a shadow planet. These have arisen from the intersection of the orbital paths of the Sun and the Moon. Rahu has the influence of Saturn independently. Rahu reduces the influence of any planet. Rahu has no vision.