इस खास शो में ज्योतिष शैलेंद्र पांडे भूमि का भाग्य और जीवन से कनेक्शन बता रहे हैं. ज्योतिष के अनुसार मानव जीवन में आवास का अत्यधिक महत्व है. आवास निर्माण के लिए भूमि की आवश्यकता होती है. भूमि अलग-अलग तरह की होती है और हर भूमि की अलग-अलग तरंगें होती हैं. जिस तरह की भूमि होती है उसमे रहने वाले व्यक्ति के भाग्य पर वैसा ही असर पड़ता है. सही भूमि का चुनाव करके अगर हम उसका प्रयोग करें तो भाग्य को और भी ज्यादा मजबूत बना पाएंगे.
In this episode of Kismat Connection, astrologer Shailendra Pandey explains the connection of land with fate and life.