इस खास शो में ज्योतिष शैलेंद्र पांडे रक्षाबंधन का पौराणिक और धार्मिक महत्व बता रहे हैं. ज्योतिष के अनुसार रक्षा करने और करवाने के लिए बांधा जाने वाला पवित्र धागा रक्षा बंधन कहलाता है. यह पवित्र पर्व श्रावण शुक्ल पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई की रक्षा के लिए उनके कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और भाई बहनों को जीवन भर उनकी रक्षा का वचन देते हैं.
In this episode of Kismat Connection, astrologer Shailendra Pandey explains the mythological and religious significance of Raksha Bandhan.