scorecardresearch

बेलपत्र के साथ नदी का कैसा रिश्ता... पानी में डालते ही डूब जाता है, जानिए इस कुंड की पहेली

आज की पहेली है कि जहां नदी है पर पानी नहीं, जंगल है पर पेड़ नहीं, सड़क है पर गाड़ी नहीं, शहर है पर घर नहीं. दरअसल, इसका जवाब है नक्शा यानी कि मैप. मैप में एक ऐसी ही पहेली हमें मिली जहां विज्ञान उल्टी चाल चलता है. जहां साइंटिफिक थ्योरी फेल हो जाती है. और पहेली पानी की गहराई में कही खो जाती है. एक जवाब के ताने बाने में बुने सवालों के अलग अलग पहलू मिलकर ही एक पहेली अपने अंदाज में सामने आती है. जैसे कि पानी के एक कुंड की पहेली. भारत में सतपुड़ा की पहाड़ियों के जंगलों में एक धारा बहती है. चलिए देखते हैं आज की पहेली