scorecardresearch

थीम सॉन्ग गढ़ने में जुटी पार्टियां, जनता से नेताओं की सुरीली अपील

विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार अभियान जोरों पर है, राजनीतिक दलों के बीच जमीन और सोशल मीडिया पर घमासान जारी है. नारों के साथ थीम सॉन्ग का चलन तेज हो चुका है, हर पार्टी का अपना थीम सॉन्ग हैं, जिसकी अहमियत इस बार के चुनाव में बढ़ी है. एक के बाद एक थीम सॉन्ग रोकेट की तरह की तरह लॉन्च किए जा रहे हैं. थीम सॉन्ग के जरिए जनता के विश्वास को जीतने की कोशिश हो रही है. राजनीतिक पार्टियां अपने काम काज का रिपोर्ट दे रही है, ताकि जनता उन्हें एक बार फिर से आशीर्वाद देकर सत्ता के सिंघासन में बैठा सके. लेकिन कौन सा थीम सॉन्ग प्रत्याशियों की जीत का अचूक हथियार साबित होगा, ये कहना अभी मुश्किल है.

Campaigning for the first phase of the 2022 assembly elections is in full swing, with political parties fighting on the ground and on social media. The trend of theme songs with slogans has intensified, every party has its own theme song, whose importance has increased in this election. Theme songs are being launched one after the other like rockets. Efforts are being made to win the trust of the public through the theme song. Political parties are giving the report of their work, so that the public can once again bless them and sit in the throne of power. But which theme song will prove to be the surefire weapon for the victory of the candidates, it is difficult to say right now.