इस खास शो में ज्योतिष शैलेंद्र पांडे मोटापा बढ़ाने वाले ग्रहों के बारे में बात कर रहे हैं. शरीर में मोटापा बढ़ाने के लिए मुख्य रूप से बृहस्पति जिम्मेदार होता है. इसके अलावा चंद्रमा व्यक्ति को गोल मटोल कर देता है. जिनकी कुण्डलियों में बृहस्पति शरीर को प्रभावित करता है वहां मोटापा बढ़ जाता है. जल तत्व की प्रधानता होने पर भी व्यक्ति मोटा और गोल मटोल हो जाता है. इसीलिए जल तत्व प्रधान राशियों के लोग मोटे हो जाते हैं.
In this episode of Kismat Connection, astrologer Shailendra Pandey talks about planets associated with Obesity.