scorecardresearch

बॉक्स ऑफिस पर Shah Rukh Khan का धमाल, पहले ही दिन फिल्म Jawan ने कमाए 100 करोड़ रुपए

जवान के विक्रम राठौड़ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. सिनेमाघरों के अंदर तालियां का शोर और बाहर आतिशबाजी. फिल्म में बेटे आज़ाद और पिता विक्रम राठौड़ के किरदार आपको हंसाएंगे, गुदगुदाएंगे और कभी-कभी भावुक भी कर जाएंगेय इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान ने बता दिया कि, उन्हें यूं ही बॉलीवुड का किंग नहीं कहा जाता. ये उनकी दीवानगी का आलम ही है कि दर्शकों थियेटर तक खिंचे चले आते हैं. यही वो फैन्स हैं, जो जवान को ग्रैंड ओपनिंग का तोहफा देते हैं और जमाना कहता है बादशाह इज बैक. पठान के बाद गदर और अब जवान. मतलब बॉलीवुड में बहार है.

Jawan's Vikram Rathod is getting a lot of love from the audience. Noise of applause inside the theaters and fireworks outside. In the film, the characters of son Azad and father Vikram Rathore will make you laugh, tickle and sometimes even make you emotional.